HEADLINES


More

मिशन जागृति के कौशल विकास सिलाई केंद्र पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सपने की शुरुआत : निधि अग्रवाल

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद : मिशन जागृति के बल्लब्गढ़ स्थित आत्म निर्भर कौशल विकास केंद्र पर सिलाई के दूसरे बैच के पूरा होने पर  रोटरी क्लब  ट्यूलिप से प्रेसिडेंट निधि अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में और उनके साथ विशिष्ट अतिथि पूजा गुप्ता  उपस्थित 


ही और प्रथम आई मीरा अग्रवाल को निधि अग्रवाल ने   सिलाई मशीन प्रदान करी         

 इस अवसर पर निधि अग्रवाल ने कहा की :-

 किस्मत का तो पता नहीं  पर मेहनत से सब मिलता है ...

इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है आत्मनिर्भर कौशल विकास सिलाई केंद्र की महिलाओं ने....

रोटरी ट्यूलिप से निधि अग्रवाल और पूजा गुप्ता ने कहा कि मिशन जागृति संस्था बहुत बहुत शानदार काम कर रही है उनके  आत्मनिर्भर केंद्र मे भी  कार्य बहुत अच्छा हो रहा है यहाँ पर सिलाई के साथ साथ आर्ट और क्राफ्ट आर योग भी सिखाया जाता है उन्होने  महिलाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं साथ ही सभी को और बेहतर करने के लिए मोटिवेट भी किया।

महिला जिला अध्यक्ष और आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की संचालिका सुनीता रानी ने बताया कि अक्तूबर 2020 से शुरू हुए आत्मनिर्भर कौशल विकास सिलाई केंद्र का दूसरा बैच दिसम्बर में खत्म हो गया है अतः उन सभी का सिलाई का पेपर 13 जनवरी 2022 को लिया गया जिसमें मीरा अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं। 16 जनवरी 2022 को आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र पर महिलाओं को अवार्ड और सर्टिफिकेट देने का प्रोग्राम किया गया जिसमें महिलाओं ने अपने द्वारा बनाये गये परिधान पहन कर रैम्प वॉक किया जिसमें (ड्रैसऔर  कान्फिडेंस) के आधार पर संगीता प्रथममीरा अग्रवाल द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। पेपर में प्रथम रहीं मीरा अग्रवाल को रोटरी ट्यूलिप की तरफ से सिलाई मशीन भेंट की गई और बाकी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिए गए। रैम्प वॉक में प्रथमद्वितीय और तृतीय रहीं महिलाओं को मिशन जागृति द्वारा क्राउन और गिफ्ट दिए गए।

जिला महिला उप प्रधान लता सिंघला ने बताया कि मिशन जागृति संस्था की महिला जिला अध्यक्ष और आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की संचालिका सुनीता रानी के नेतृत्व में बल्लभगढ़ तिरखा कॉलोनी में एक  सिलाई सेंटर अक्तूबर 2020 से चलाया जा रहा है जहां पर अब  तक 125  महिलाओं और बेटियों को सिलाई सिखाई जा चुकी है जिनमें से ज्यादातर महिलाएँ अपने घर बैठे ही कपड़े सिलाई करके आजीविका कमा रहीं हैं। सभी महिलाओं के जज़्बे को सलाम करते हुए केंद्र की संचालिका सुनीता रानी ने बताया कि मुझे बड़ी खुशी होती है कि जिस उद्देश्य से मैंने ये आत्मनिर्भर केंद्र शुरू किया उसमें मेरी कोशिश अब धीरे धीरे रंग लाने लगी है।आत्मनिर्भर केंद्र पर सिलाई सीखने वाली तीन महिलाओं को सिंगर कंपनी द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सेंटर पर सिलाई टीचर के लिए अनुबंधित किया गया। वो दिन दूर नहीं जब ये  सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर खुद अपना और अपने परिवार का गौरव बढ़ाएंगी

 तिरखा कॉलोनी की आर डब्ल्यू ए की टीम से प्रधान बालकिशन बाली जीदयाचन्द जीसंदीप चाहर जीसतीश अधाना जी और बाकी अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए

अंत में मिशन जागृति परिवार के मुखिया प्रवेश मलिक ने कहा कि सभी सम्मानित साथियों विशेषकर महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रहीं। आपसी सहयोगऔर प्रेम की भावना से ओत प्रोत सभी का उत्साह देखते ही बनता है। सभी श्रेणियों में अग्रणी मिशन जागृति परिवार के सभी सम्मानित साथियों को सफल कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद।


No comments :

Leave a Reply