HEADLINES


More

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 10-12वीं के स्कूल

Posted by : pramod goyal on : Monday 31 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में सरकार ने 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। बच्चों को स्कूल में आने के लिए माता पिता की सहमति जरूरी है। स्कूलों में अभी भी 5753 शिक्षकों ने कोरोना की पहली डोज नहीं लगाई।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 81 प्रतिशत बच्चों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 41311 बच्चों ने डोज लगवाई है और सबसे कम नूंह- मेवात में 16537 बच्चों ने डोज लगवाई है। जिले में 42 प्रतिशत स्कूली बच्चों ने डोज लगवाई है। ओरेंज जोन में हिसार और रोहतक जिले हैं, वहीं नूंह- मेवात रेड जोन में है। 15 से 18 आयु वर्ग में 6 लाख 54 हजार 490 बच्चे हैं। 527529 बच्चों ने वैक्सीन लगा ली है। अभी भी 1 लाख 26 हजार 961 स्कूली बच्चे वैक्सीन से वंचित है।


No comments :

Leave a Reply