HEADLINES


More

तेरापंथ महिला मंडल ने दिव्यांग बच्चों की मदद करके मनाया विश्व दिव्यांग जन दिवस

Posted by : pramod goyal on : Saturday 4 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 विश्व दिव्यांग जन दिवस 3 दिसम्बर को तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यों ने सेक्टर 14 स्थित मंदबुद्धि विद्यालय जाकर दिव्यांग बच्चों का हौंसला बढ़ाया  और बच्चों द्वारा प्रस्तुत खेल प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को उपहार देकर उनको  प्रोत्साहित किया। इसके


अलावा सभी बच्चों को ड्राइंग बुक ,कलर, स्टेशनरी  व पौष्टिक मेवा वितरित की। इन बच्चों की देखरेख व पढ़ाई कराने वाली टीचर्स को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। दो बच्चों की 4 महीने की फीस के रूप में 12 हजार रूपये भी महिला मंडल द्वारा दिये गये। इस मौके पर संरक्षिका दुर्गादेवी लालानी, परामर्शिका प्रेमलता गोलछा, कमला लुनिया , निवर्तमान अध्यक्षा सुनीता नाहटा ,अध्यक्षा सुमंगला  बोरङ, मंत्री चंदा दुगङ सहित 21 बहनों व राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएस लढा, गुलाबजी ,मनोजजी मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसीपल वंदना मैडम ने तेरापंथ महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया ।

No comments :

Leave a Reply