फरीदाबाद, 7 दिसम्बर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल फरीदाबाद के सैक्टर-11 में पधारे, जहां उन्होंने जिला कार्यकारिणी की बैठक ली। उनके साथ इस मौके पर संजय गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अमन गोयल ने की। इस मौके पर सुनील गुप्ता, संजय जी, संदीप गर्ग, सूरज गुप्ता, केदारनाथ जी आदि मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज उत्थान एवं विकास को लेकर हमेंं निरंतर प्रयासरत्त रहने की आवश्यकता है। आज भी वैश्य समाज के बहुत से लोग काफी पिछड़े हुए हैं और परेशानी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके लिए समाज के सक्षम परिवारों को आगे आकर उनकी मदद करने की आवश्यकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष तरसेम ने कहा कि वैश्य समाज कर्मठ एवं कर्मशील समाज का प्रतिनिधित्व करता है, जोकि कमाकर खाने में विश्वास करता है। समाज के प्रत्येक क्षेत्र में वैश्य समाज के लोगों की अहम भूमिका है। हर क्षेत्र में वैश्य समाज से जुड़े लोग आपको काम-धंधा करते हुए मिल जाएंगे। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है और हमें उम्मीद है कि फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष अमन गोयल संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमन गोयल ने कहा कि बहुत जल्द ही वह फरीदाबाद में एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे, जोकि समाज के कल्याण के लिए कार्य करेगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां रहकर हम समाज की भलाई के लिए कार्य कर सकते हैं। उन्होंने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संगठन के साथ जुडऩे का आह्वान किया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में वैश्य समाज के उत्थान एवं विकास पर चर्चा
Posted by :
pramod goyal
on :
Tuesday, 7 December 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :