HEADLINES


More

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना सैंपलिंग के लक्ष्य से पिछड़ा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 14 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना सैंपलिंग के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद पिछले 8 दिनों में स्वास्थ्य विभाग एक बार भी एक दिन में 40 हजार सैंपल नहीं ले पाया। जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद ही स्वास्थ्य विभाग को हर दिन 40 हजार सैंपल देने का लक्ष्य दिया था, ताकि विषम परिस्थितियों का सामना किया जा सके।

चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रॉन का केस आया था, परंतु हरियाणा स्वास्थ्य विभाग उस दिन भी प्रदेश में केवल 30 हजार लोगों के ही कोरोना सैंपल ले पाया था। सोमवार को तो मात्र 18 हजार 867 लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य हासिल किया जा सका। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 40 हजार लोगों के कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। 13 दिसंबर तक प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। अभी तक प्रदेश में कुल 219 केस पॉजिटिव हैं, जिसमें से 199 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।


No comments :

Leave a Reply