HEADLINES


More

प्रत्यासी बनाते समय राय ना लेने पर तीन साल पुराना गठबंधन टूट गया, दूसरे गु्रप को दिया समर्थन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 14 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


जिला बार ऐसोसिएषन के चुनाव 17 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर सीट न0 188 पर एक ग्रुप की मीटिंग आयोजित की गई बैठक में बार काउंसिल के पूर्व मनोनित सदस्य षिवदत्त वषिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि उनके गुु्रप का एक अन्य गु्रप से 3 साल पहले गठबंधन हुआ था जिसमें कि कुछ अधिवक्तओं के कल्याण हेतु मुद्दो पर सहमति बनी थी परन्तु अब उन मुद्दों से अधिवक्ताओं का अन्य गु्रप ने मतभेद उत्पन्न हो गया है और चुनाव लडक़े के लिए प्रत्यासी तय करते समय भी सलाह ला ली गई इसको लेकर गु्रप से जुडे अधिवक्ताओं ने नाराजगी खुलकर सामने आई इसी मतभेद को लेकर गठबंधन टूट गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आर0एस0 नागर व ओ0पी0 यादव ने की और बैठक में जिला बार के पूर्व महासिचव सतबीर शर्मा ने कहा कि हमारे गु्रप का गठबंधन अन्य गु्रप से हो गया है जिसमें दोनों गु्रप मिलकर बार के विकास के लिए कार्य करेंगे। वषिष्ठ ने कहा कि वकील भाईयों के हित में कार्य करें और वकील भाईयों के लिए बैठने हेतु सीट व आर0ओ0 पानी व टॉयलेट की नियमित सफाई व वकीलों की सुरक्षा हेतु कार्य करें और वकीलों के पार्किंग की उचित व्यवस्था करेंं और वषिष्ठ ने कहा कि न्यू एडवोकेट प्रोटेक्षन बिल को अधिवक्ताओं के हित में पास कराने के लिए हरियाणा व केन्द्र सरकार से आग्रह करने के लिए एकत्रित हो और इसके लिए मिलकर पूरे हरियाणा प्रदेष व देष के वकीलों को पास कराने की मांग उठानी चाहिए। इस मौके पर महेष शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, नवीन गुन्ता, कमल भाटी, पंकज ठाकुर, कुलदीप जोषी, जितेन्द्र शर्मा, विनोद कौषिक, अमित शर्मा, मनोज कुमार, प्रेम चन्द सैनी, कमल दलाल, विजय यादव, जतिन गोला, देवदत्त, हरदीप बिषोया, सागर नागर, कपिल तिवारी, अफाख खान, प्रवीन गुन्ता, अषोक कौषिक, बिल्लू धनकड, धर्मेन्द्र, नरेष कौषिक व आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।


 




No comments :

Leave a Reply