HEADLINES


More

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने विजय दिवस पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Posted by : pramod goyal on : Thursday 16 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 दिसम्बर। जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा गुरुवार को विजय दिवस के अवसर पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह फरीदाबाद के वार मेमोरियल कंपलेक्स सेक्टर-12 में मनाया गया।

   समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव उपस्थित रहे। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वार मेमोरियल में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

   उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि हमारे जवान रात-दिन देश की सुरक्षा में सीमा पर खड़े हैंइसी कारण हमारा देश सुरक्षित है और हम निश्चिंत होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने वीर जवानों पर गर्व है जो राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तैयार रहते हैं। उपायुक्त ने बताया कि 16 दिसंबर 1971 को हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना को युद्ध में पराजित कर विजय प्राप्त की थी और बंगलादेश को आज़ाद करवाया थाइसी कारण हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। अतः 16 दिसंबर 1971 का दिन स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो चुका है। उन्होंने समारोह में उपस्थित युद्ध वीरांगनाओं व वॉर वेटरन्स को सम्मानित भी किया।

   इस अवसर पर मेजर जनरल एसके दत्तकर्नल ऋषि पालग्रुप कैप्टन एसके शर्माकर्नल देवेंद्र चौधरीकैप्टन टीडी जटवानीविंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गलग्रुप कैप्टन सुरजीत सिंह भाटियालेफ्टिनेंट यूएस बोराकमांडर वीएम त्यागीजिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतमब्रह्मकुमारीज से सिस्टर पूनमबीके आनंदप्रकाशदीप ट्रस्ट से सविता दत्त व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply