HEADLINES


More

दूसरे दिन भी फरीदाबाद के तमाम सार्वजनिक बैंक बंद रहे

Posted by : pramod goyal on : Friday 17 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 17 दिसंबर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हरियाणा बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले आज दूसरे दिन भी फरीदाबाद के तमाम सार्वजनिक बैंक बंद रहे। बैंकों का सारा काम काज ठप्प रहा। किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी नीलम बाटा रोड पर स्थित केनरा बैंक के मुख्य शाखा के प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां पर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। हड़ताली कर्मचारी बैंकों का निजीकरण बंद करो, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाओ के नारे लगा रहे थे। श्री ईश्वर सिंह प्रधान हरियाणा बैंक  एम्पलॉइज फेडरेशन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन


करते हुए सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण करने का आरोप लगाया।प्रदर्शन की कार्रवाई का संचालन करते हुए जिला सचिव कामरेड कृपाराम शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक का दूसरे बैंक में मर्ज करने का बिल संसद के पटल में ला रही है। बैंकों के विलय  होने से आम लोगों को  मिलने वाले लोन बंद हो जाएंगे।क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ही आम जनता को सस्ती दरों पर लोन और ऋण मुहैया कराते हैं। इन बैंकों के बंद होने से आम आदमी को काफी नुकसान होगा।और प्रत्येक व्यक्ति बैंकिंग सुविधाओं से दूर हो जाएगा। क्योंकि निजी क्षेत्र के बैंक मुनाफा कमाने के लिए बाजार में आ रहे हैं। उनका आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। सरकार के द्वारा जो जन धन योजना के तहत खाते जीरो बैलेंस पर खुलवाए गए थे। उनमें से 97 फ़ीसदी खाते सरकारी बैंक के द्वारा ही खोलें गए। केवल तीन फीसदी खाते  प्राइवेट बैंकों के द्वारा खोले गए इससे स्पष्ट हो जाता है। कि सार्वजनिक बैंक ही आम जनता को सुविधाएं दे सकते हैं। निजी क्षेत्र का जनकल्याण का कोई कार्यक्रम नहीं। इस  हड़ताल के पहले दिन 16 दिसंबर को बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने पीएनबी की मुख्य शाखा नेहरू ग्राउंड से बीके अस्पताल के चौक से नीलम चौक से होते हुए नीलम बाटा रोड  से केनरा बैंक से रैली निकाली गई। आज की हड़ताल का एटक के महासचिव बेचू गिरी, सीटू के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल, एटक के जिला प्रधान आरएन सिंह,कामरेड भोले सिंह,कॉमरेड रतन सिंह, कामरेड नंदलाल और, कॉमरेड अजय राय, कॉमरेड जे के मनन, गोपाल शर्मा, सुभ नारायण प्रसाद, जगदीश अरोरा, सतीश दहिया, श्री मुद्गल श्रीमती मीनू यादव प्रधान पीएनबी बैंक यूनियन, कामरेड शैली, कामरेड आस्था, ओ पी बेदी मोनिका, रेनू   आदि ने भी संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply