HEADLINES


More

मानव भवन में आंखों की जांच, उपचार व मोतियाबिंद आपरेशन के चैरिटी क्लीनिक का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Sunday 5 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति व लायंस क्लब फरीदाबाद हमदर्द के संयुक्त प्रयास से समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन में रविवार को लायन गवर्नर अशोक शर्मा, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोड़ा, पास्ट गवर्नर लाइन तेजपाल सिंह खिल्लन, बृजमोहन शर्मा, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महिला मंडल चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने आंखों की जांच, उपचार व मोतिया


बिंद ऑपरेशन के चैरिटी क्लीनिक का उद्घाटन करके उसे जरूरतमंदों को समर्पित किया गया। उद्घाटन के पहले दिन ही 52 मरीजों की आंखों की जांच व उपचार करके निशुल्क दवाई प्रदान की गई और 8 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व इस प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर लायन ललित कुमार झाम ने कहा है कि चयनित मरीजों का ऑपरेशन दिल्ली स्थित लायंस क्लब के नेत्र हॉस्पिटल में किया जाएगा। यह चैरिटी आई क्लीनिक फिलहाल प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 12 जनता को समर्पित रहेगा। इस अवसर पर लायन बृजमोहन शर्मा, संजीव शर्मा, राजेंद्र गोयनका, अरुण आहूजा, एम एल चावला, बांके लाल सितोनी, रघुवीर सिंह, राजेंद्र बंसल, डॉक्टर बनवारी लाल, नरेंद्र मिश्रा, राजराठी, सीमा मंगला, कमला वर्मा,  सुष्मिता भौमिक, कुसुम बंसल, केदारनाथ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply