फरीदाबाद14 दिसंबर आगनबाडी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के सैकड़ों कर्मचारियों ने आज मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को प्राप्त करने के लिए थाली और चम्मच बजाकर जिला मुख्यालय के सम्मुख फरीदाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हुई कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारी आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को पक्का करो, महंगाई भत्ते का लाभ दो, पेंशन प्रणाली लागू करो, के अलावा ईएसआई और पीएफ के खाते खोलने के नारे लगा रहे थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर हड़ताल के सातवें दिन सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के पार्क में एकत्रित होनी शुरू हो गई थी। यहां से राज्य प्रधान देवेंद्ररी शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन करती हुई उपायुक्त कार्यालय के सामने पहुंची। इस मौके पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल एवम् बैंक एम्पलॉइज यूनियन के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भी उपस्थित थे। हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने राज्य सरकार पर हड़ताली कर्मियों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आज हड़ताल का सातवां दिन है।सारे सेंटर बंद पड़े हैं। कामकाज ठप हो रहा है। लेकिन सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की मांगों को लागू करने
का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन वर्षों का समय व्यतीत होने के बावजूद भी किसी भी मांग को लागू नहीं किया। जबकि महंगाई भत्ते का भुगतान करने और न्यूनतम वेतन को बढ़ाने पर सहमति बनी थी। लेकिन किसी भी मांग को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। उन्होंने कहा कि वर्षों तक काम करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं मिलता है। राज्य सरकार इन कर्मचारियों को बुढापे के सहारे के लिए पेंशन भी नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों को लागू नहीं किया जाता तब तक हड़ताल लगातार जारी रहेगी। राज्य प्रधान देविंदेरी शर्मा ने कहा कि कल सभी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर सेक्टर 15 में प्रोग्राम अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने पहुंचेंगे। क्योंकि कार्यक्रम अधिकारी और सीडीपीओ वर्करों और हेल्परों पर आंगनवाड़ी सेंटरों को खोलने का दबाव बना रही है। उन्होंने किसी भी सूरत में आगनबाड़ी केंद्रों और उप केंद्रों को तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं मान लेती है। देवेंद्र री शर्मा ने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों का बकाया किराया देने, महंगाई भत्ता लागू करने, ई एस आई, पी एफ के खाते खोलने के अलावा आंगनवाड़ी वर्करों से ऑनलाइन काम के लिए करने के लिए प्रशासन द्वारा दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार महिला एवं बाल विकास की योजना को एनजीओ के हवाले करना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगों को लागू नहीं किया तो यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र और जन कल्याण की सेवाएं खत्म कर रही है। कुपोषण के मामले में देश के हालात खराब हैं। लेकिन सरकार आईसीडीएस को कमजोर कर रही है। वर्कर्स व हेल्पर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। यूनियन की मांग है कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स को पक्का करे, न्यूनतम वेतन वर्कर्स का 24हजार और हेल्पर्स का 16 हजार रूपए दो, डी ए की बकाया किस्त लागू करने व एरियर का भुगतान करने,इसके साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1500 व 750 रूपये की बढ़ोतरी, एरियर सहित इसको लागू करे, वर्दी भत्ता कम से कम दो हजार रूपये देने सेवानिवृति लाभ दिए जाएं। आज के प्रदर्शन को जिला सचिव मालवती, गीता, सुरेंद्री,सीमा ने भी संबोधित किया।
No comments :