HEADLINES


More

प्रक्रुथी ट्रस्ट व मानव सेवा समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 25 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 प्रक्रुथी ट्रस्ट व मानव सेवा समिति  के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल स्कूल व ईएसआई  हॉस्पिटल सेक्टर 8 में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। ईएसआई हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से आयोजित इस कैंप में 200 से ज्यादा लोगों ने पह


ला व दूसरा टीका लगाया। प्रक्रुथी ट्रस्ट की  संस्थापक रमा सरना व समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि नए साल में 3 जनवरी से समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर लगातार एक हफ्ते तक वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीके की दोनों डोज जरूर लगवाएं। कैंप के सफल आयोजन में कोमल सरना, कुणाल मल्होत्रा, उषा किरण शर्मा, अनूप गुप्ता, विनीता गुप्ता, प्रदीप टिबडेवाल, व डीसी मॉडल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आस्था गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

No comments :

Leave a Reply