HEADLINES


More

राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए रणनीति बनाई गई

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 22 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 22 दिसंबर -


जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद की बैठक एटक कार्यालय एनआईटी फरीदाबाद में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता एटक के महासचिव बेचू गिरी ने की जबकि संचालन कन्वेनर वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। बैठक में 23 और 24 फरवरी को देश की तमाम  ट्रेड यूनियनों एवम् स्वतंत्र फेडरेशनो के आवाहन पर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए रणनीति बनाई गई। इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए 30 जनवरी को सेक्टर 12 के ओपन एयर थिएटर में फरीदाबाद और पलवल जिले की संयुक्त कन्वेंशन होगी। इस कन्वेंशन में स्वतंत्र यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। आज की बैठक में एटक सीटू,एचएमएस, इंटक,सर्व कर्मचारी संघ,सहित आईसीटीयू,बैंक एम्पलॉइज यूनियन के घटक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नगर निगम प्रशासन के द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को मुख्य बाजारों से बाहर निकाल कर उनके काम धंधे को बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत अरावली की पहाड़ियों में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने और रेहड़ी पटरी वालों को अलग से रेहड़ी पटरी लगाने के लिए स्थान देने की मांग को लेकर जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल आगामी 27 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद  और कमिश्नर नगर निगम से बातचीत करके ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में सीटू के प्रधान निरंतर पराशर, एटक के महासचिव आर एन सिंह, हिंद मजदूर सभा के नेता राजपाल डांगी, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के प्रधान कृपाराम शर्मा, आईसीटी यू के प्रधान कामरेड जवाहर लाल ने भाग लिया। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए बस्तियों और कॉलोनी तथा कारखानों के  श्रमिकों की जॉइंट मीटिंग करके  अभियान को चलाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के आंदोलन को पूर्ण समर्थन  का ऐलान किया गया। कल 23 तारीख को जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल इनकी मांगों का ज्ञापन फरीदाबाद के एमएलए नरेंद्र गुप्ता को सौंपेगा।

No comments :

Leave a Reply