HEADLINES


More

जिला में 71 में से 15 ग्राम पंचायतों को समुदाय में शामिल कर जल सुरक्षा योजना बनाई

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 December 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 दिसंबर। सिंचाई और जल संसाधन विभागफरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता वी.एस. रावत ने बताया कि जिला में 71 में से 15 ग्राम पंचायतों ने समुदाय को शामिल कर जल सुरक्षा योजना बनायीं है। इन 15 पंचायतों में जल भराव क्षेत्र को प्राथमिकता  मानकर जल सुरक्षा योजना बनायीं है। सिंचाई और जल संसाधन विभागफरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता वी.एस. रावत के अनुसार, MICADA और सिंचाई विभाग के साथ अभिसरण की योजना बनाई गई है।

बल्लभगढ़ ब्लॉक में कुछ जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान की गई हैजैसे भनकपुरसिकरोनासमयपुरकरनेरा। श्री वी.एस. रावत जी के अनुसारइन क्षेत्रों में निर्जलीकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि समुदाय अपने ही क्षेत्र में आजीविका के कुछ विकल्प शुरू कर सके।

श्री राजीव बत्राअधीक्षक अभियंतासिंचाई और जल संसाधन विभागफरीदाबाद के अनुसारजल सुरक्षा योजना से प्राप्त जानकारी को क्षेत्र में लागू किया जाना चाहिए और यह भी आश्वासन दिलाया है की MICADA और सिंचाई विभाग जमीनी स्तर पर लागू करने में पूरा सहयोग करेंगे।


No comments :

Leave a Reply