HEADLINES


More

वेनिस इटली में आयोजित प्रसिद्ध कराटे 1.यूथ लीग चैंपियनशिप में दिल्ली तथा फरीदाबाद के तीन युवा खिलाडियों का चयन

Posted by : pramod goyal on : Friday 10 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 दिसम्बर। वल्र्ड कराटे फेडरेशन द्वारा वेनिस इटली में आयोजित प्रसिद्ध कराटे 1.यूथ लीग चैंपियनशिप में दिल्ली तथा फरीदाबाद के तीन युवा खिलाडियों का चयन हुआ। यह तीनों खिलाड़ी आज इटली पहुंच गए है। युवा खिलाडियों की टीम भेजकर कराटे एसोसिएशन ऑफ  इंडिया दम नवोदित खिलाडियों के लिए एक बार फिर एक अच्छा अवसर प्रदान किया है।


यह आयोजन तीन दिवसीय आयोजन वेनिस इटली में हो रहा है। टीम के साथ उनके साथ डीबीकेए के संस्थापक रेंशी गणेश राजपूत भी इटली रवाना हुए हैं। श्री राजपूत प्रतिष्ठित विश्व कराटे कार्यवाहक टीम का हिस्सा होंगे। यह सभी खिलाड़ी कोच गणेश राजपूत, नितिन सिंह राणा, दिनेश कुमार, रितिका, वैभव और दीपशिखा से कराटे प्रशिक्षण लेते हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम में छात्रा महिला एथलीट जीवल कुकरेजा जूनियर महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद की छात्रा अनन्या सक्सेना अंडर 14 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 87 ग्रेटर फरीदाबाद के छात्र कृष्णव भट्ट कैडेट वर्ग में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली बुडोकन कराटे अकादमी अपने छात्रों को यह अवसर प्रदान करने के लिए केआईओ अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव सेंसेई संजीव जांगड़ा और ख़ास तौर पर इंडियन कराटे मास्टर हंसी भारत शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करती है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की करने की कोशिश करेंगे।

No comments :

Leave a Reply