HEADLINES


More

फरीदाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का भागीदार बने: नरेंद्र गुप्ता

Posted by : pramod goyal on : Saturday 27 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,27 नवंबर।* फरीदाबाद शहर को इंदौर की तर्ज पर साफ सुथरा और सुन्दर बनाने की मुहिम के तहत आज ओल्ड फरीदाबाद चांदी वाली धर्मशाला से इकोग्रीन द्वारा कूड़ा उठाने वाले दो ट्रैक्टरों को विधायक नरेन्द्र गुप्ता,निगमायुक्त यशपाल यादव व वार्ड-30 पार्षद सुभाष आहूजा ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मार्किट के प्रधान बोधराज मक्कड़, खेमचन्द राजपाल,रवि डूडेजा,युवा भाजपा नेता परविन्दर मल्होत्रा(शंटी),सुतीश आहूजा,अमित मिश्रा,धर्मराव,मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा,पंडित सुरेन्द्र शर्मा बबली,डॉ.सुरेन्द्र दत्ता,किशन पहलवान व विजय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह फरीदाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का भागीदार बने। उन्होंने कहा कि ना गंदगी करूंगा और ना गंदगी करने दूंगा की नीति पर हर फरीदाबाद के नागरिक को नैतिक अधिकार एवं कर्तव्य बोध के साथ इस विषय को सफल बनाने में अपना हर संभव सहयोग करना है तभी हम फरीदाबाद को स्वच्छता के क्षेत्र मेअव्वल ला पाएगें। इस अवसर पर निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए वार्ड वाइज ट्रै


क्टर और ट्रेलियाँ दी गई है। जोकि लोगों के घरों और दुकानों से कूड़ा उठाकर उसे नगर नगर द्वारा सुनिश्चित डंपिग स्टेशन पर पहुचाएंगी। उन्होनें कहा कि आप सभी लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है तभी हम इसे इंदौर जैसा साफ सुथरा और सुन्दर शहर बना पाएगें। यादव ने कहा कि क्लीन फरीदाबाद को जन आन्दोलन बनाना है। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद को सीएसआर पार्टनर पर स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पिछले तीन माह से प्रशासन द्वारा लगातार प्लानिंग की जा रही थी जिसे अब महाअभियान बनाकर लोगों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम अपने से सम्बंधित वार्ड में आमजन को इस सम्बंध में विभिन्न रूपो में जागरूकता अभियान चला कर जागरूक कर रहा है, इसके साथ ही जल्द ही जानबूझकर कर साफ- सुथरी जगहों पर कूड़ा फैलाने वाले लोगो के खिलाफ सख्ती से पेश आकर उनके खिलाफ सम्बंधित क़ानून के तहत सख्त कार्यवाही व जुर्माना लगाने की प्रक्रिया अमल मे लाई जायेगी । इस मौके पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि वार्ड-30 को स्वच्छ रखने के लिए हर घर में हर दिन यह ट्रैक्टर गीला और सूखा कूड़ा उठाने के लिए दस्तक देंगे। उन्होनें कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है और ऐसे में प्रत्येक नागरिक की यह सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वे वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए मिल जुलकर सफाई अभियान में सहयोग दें। सुभाष आहूजा ने कहा कि मार्किट में यदि गन्दगी होगी तो यहां आने वाले ग्राहक जिसमें बच्चे भी शामिल होते है में बिमारी का भय बना रहेगा इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि दुकान के बाहर या रोड़ पर कूड़ा कतई ना डालें,प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर कूडेदान अवश्य रखे व कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही डालें । उन्होनें कहा कि हमें प्रण करना है कि हमें अपने वार्ड को स्वच्छ बनाकर इसे नंबर-1 पर लाना है। सुभाष आहूजा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे खुद भी बदलें और लोगों को भी बदले तभी फरीदाबाद को क्लीन व सुंदर शहर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर पुनीत गौतम,अरूण राजपूत,श्रीचन्द,बंसीलाल,राहुल,सचिन सैनी,अनिल पाराशर,पंडित मुरारी लाल बृजवासी,बिन्दु ठेकेदार,त्रिवैदी जी,नंबरदार भीम बस्ती,केडी शर्मा,हाजी वकील,फहीम,हरीश पाहवा,राजकुमार छिब्बर,राजेश अरोड़ा,संजय ठाकुर,संजीव ठाकुर,जैजू ठाकुर,यशराज जाजौरिया व जतिन सहित सैकड़ो की सँख्या में लोग मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply