HEADLINES


More

राष्ट्रीय प्रेस दिवस - पत्रकारिता संदेश पहुंचाने की विधा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयो


जित किया। सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र अब व्यापक हो गया है पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विधा है। समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते हैं। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। भारत एक लोकतंत्र देश है तथा भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।इस दिवस का मूल उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के प्रति जागरूकता प्रसारित करना है। साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है। प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के लिए विश्व को जागरूक करने वाला यह दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे कार्यान्वित करने में मीडिया प्रमुख भूमिका निभाता है। इस कारण सरकार पत्रकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है तथ्यपरकता, यथार्थवादिता, संतुलन एवं वस्तुनिष्ठता इसके आधारभूत तत्व है। परंतु इनकी कमियां आज पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी साबित होने लगी है। पत्रकार चाहे प्रशिक्षित हो या अप्रशिक्षित यह सबको विदित है कि पत्रकारिता में तथ्यपरकता होनी चाहिए। समाचार विचारों की जननी होती है। इसलिए समाचारों पर आधारित विचार तो स्वागत योग्य हो सकते हैं परंतु विचारों पर आधारित समाचार अभिशाप की तरह है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा और कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर ने छात्राओं तबिंदा, हर्षिता और निशा सहित सभी को बताया कि पत्रकारिता में भी देश एवम समाज सेवा के साथ साथ आकर्षक करियर बनाने के भी असीमित अवसर उपलब्ध है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया में भी बहुत संभावनाएं हैं उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी प्रकार के मीडिया से संबद्ध साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments :

Leave a Reply