HEADLINES


More

बादशाह खान अस्पताल में गर्भवती महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया सिविल अस्पताल के डॉकटरों के अनुसार गर्भवती और तीनों नवजात बच्चे  पूरी तरह से स्वस्थ है  

गर्भवती महिला मंजू की मां राजवती ने बताया कि उसकी बेटी मंजू पिछले दिनों गर्भवती थी। उसके पति दीपू ने 
उसका अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि उसके गर्भ में तीन बच्चे एक साथ पल रहे है। जिस पर वह लगातार
 उ

सका ध्यान रखते हुए सभी जांच करवा रहे थे, कि उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।  जिस पर वह उसे शनिवार की
 सुबह बीके अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उसकी डिलीवरी सिजेरियन की गई। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक
 डॉ. रजनी ने अल्ट्रासाउंड व रिपोर्ट आदि देखने के बाद इलाज शुरू कर दिया। परिवार के लोग काफी खुश है।
 पूरे अस्पताल में एकदम खुशी का माहौल है क्योंकि काफी समय के बाद एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों ने जन्म लिया
 है

No comments :

Leave a Reply