HEADLINES


More

शहर में पहली बार किया गया योग तरंग महोत्सव का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday 1 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट श्री सिंहराज अधाना जी के सम्मान में मानवीय निर्माण मंच की ओर से योग तरंग महोत्सव का आयोजन शनिवार को टाउन पार्क सेक्टर 12 फरीदाबाद तिरंगे के नीचे किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह राज अधाना जी ने शिरकत की कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया तत्पश्चात मंच का संचालन श्री रेनू आर्य एवं बृजमोहन भारद्वाज जी ने किया कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्यता सैनिक पब्लिक स्कूल


ऊंचा गांव बल्लभगढ़ की पंजाबी डांस एवं कोरोना से बचाव योग एक्ट शामिल रहे कमला नेहरू पब्लिक स्कूल ने रामायण का मंचन करते हुए सभी को आदर्श राम के चरित्र से उस सीखने की प्रेरणा दी मानवीय निर्माण मंच रोहतक एवं दिल्ली की टीम ने योग के उच्चतम प्रदर्शन को दिखाते हुए सभी का मन मोह लिया मानवीय निर्माण मंच पलवल की टीम ने अपना जलवा मंच पर बिखेरते हुए सभी को अपनी और आकर्षित किया जिसमें उन्होंने लकड़ी मलखंब एवं रस्सी मलखंब के साथ भारतीय युद्ध परंपरा लाठी का प्रदर्शन किया साथी साथ योग में विश्वास एवं कला की निपुणता को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गुरुग्राम की टीम ने एक्रोबैटिक योग के साथ सभी को दंग कर दिया जहां योग एवं जिमनास्टिक का संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला योगा टीम छांयसा ने सभी को आसनों के लाभ एवं आसनों की विधि और लाभ को बताया वही अपनी ओर से सभी को प्रेरित करते हुए जैसन मेहला ने अनेकों कविताओं का पाठ किया एवं उत्कर्ष ने हो रही पीर पर्वत देश कविता सुनाते हुए सभी का मन मोह लिया हरियाणा की संस्कृति को बढ़ाते हुए ब्रिज नट मंडली की ओर से हरियाणवी नृत्य का प्रदर्शन किया गया जहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की छात्राओं ने हरियाणा की शान में और चार चांद लगा दिए फरीदाबाद की बेटियों ने भी अपना दमखम दिखाते हुए योग की आर्टिस्टिक परफारमेंस सभी को दिखाएं

अधिक जानकारी देते हुए मंच के संचालक डॉ बलराम आर्य ने बताया कि योग तरंग महोत्सव केवल एक महोत्सव भी नहीं अपितु यह एक संस्कार भूमि है जहां मनुष्य को उसके दैनिक जीवन से जुड़े कार्यों के लिए अनेकों प्रेरणा मिलती है योग के द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ एवं दक्ष कर सकते हैं एवं अपने मानवीय गुणों की वृद्धि करना ही मानव का सर्वप्रथम लक्ष्य होना चाहिए बलराम आर्य ने बताया कि मानवीय निर्माण मंच के टाइटल सॉन्ग का विमोचन भी इस कार्यक्रम में किया गया जिसके गायक श्री आकाश शर्मा जी हैं

No comments :

Leave a Reply