HEADLINES


More

संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सतपाल नरवत खेड़ी कला के किसानों के साथ

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 26 नवंबर । किसान संघर्ष समिति नहरपार के महासचिव सतपाल नरवत खेड़ी कला के किसानों के साथ पलवल में आटोहा मोड़ पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर सभा को संबोधित क


रते हुए कहा कि मैं किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की तरफ आंदोलनकारी किसानों का क्रांतिकारी अभिनंदन करता हूं। जिनकी 1 साल की कड़ी तपस्या के बाद माननीय प्रधानमंत्री जीने माफी मांगते हुए तीनों काले का कृषि कानूनों को वापस लिया और इन किसानों को आंदोलन जीवी, परजीवी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी, आतंकवादी, नक्सलवादी, कांग्रेसी, कामरेड, लाल झंडे वाले, राष्ट्रद्रोह आदि अनेकों नाम देने वाली सरकार ने असली किसान माना यह संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल विभिन्न संगठनों की ओर आंदोलन को समर्थन करने वालों की लोकतांत्रिक और ऐतिहासिक जीत है लेकिन अभी भी प्रधानमंत्री जी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने बिजली बिल एक्ट 2021 को रद्द कराना मांगों पर कोई वक्तव्य नहीं किया है। इसके साथ ही सरकार को जो किसान आंदोलन एक साल के दौरान शहीद हुए उनके परिवारों को मुआवजा देना एवं जिन हजारों किसानों पर मुकदमे दर्ज किए उनको वापस लेना चाहिए । पलवल आंदोलन में शामिल होने किसान श्री नवल सिंह, महेंद्र सिंह, रामकिशन, किशन सिंह, मोहनलाल,जगदीशचंद्र, ऋषिपाल जांगड़ा, प्रकाशचंद आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

No comments :

Leave a Reply