HEADLINES


More

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने फरीदाबाद एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई

Posted by : pramod goyal on : Monday 15 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 15 नवंबर - पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने आज फरीदाबाद  एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि कि जो  प्रदूषण फरीदाबाद में फैल रहा है उन चीजों पर शासन प्रशासन अंकुश क्यों नहीं लगा रहा अवैध इंडस्ट्री चल रही हैं गंदा  घुमा गंदा पानी निकल रहा है डंपिंग हो रही है अवैध खनन हो रहा है नगर निगम वह हुड्डा सफाई में फेल साबित हो रहे हैं इस


लिए इन पर रोक लगाई जाए और प्रदेश के मुख्यमंत्री आयोग बिठा कर इसकी जांच कराएं कि इसके दोषी कौन हैं पर्यावरण को लेकर गरीबों को खोरी में उजाड़ दिया गया मगर आज भी प्रदूषण उससे ज्यादा हो रहा है क्या कानून गरीबों के लिए है खोरी के आसपास अवैध इंडस्ट्री बन रही है अवैध काम चल रहे हैं जिनसे प्रदूषण हो रहा है क्या वह सही है इस इससे यह साबित होता है कि यहां के शासन व प्रशासन का उन लोगों को संरक्षण है जो प्रदूषण फैला रहे हैं उन्होंने यह भी कहा अगर मेरे कोई काम से प्रदूषण फैल रहा है तो उनको भी बंद कर दिया जाए अगर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संरक्षण से भी कोई काम चल रहा है और प्रदूषण फैला है तो उनको भी बंद कर दिया जाए इसमें राजनीति ना की जाए

वहीं उन्होंने फरीदाबाद में बढ़ते क्राइम पर भी चिंता जताई है उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्राइम रेट को घटाने के लिए सही कदम उठाए जाएं
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन व प्रशासन के लोग अवैध धंधे को लेकर अवैध कंस्ट्रक्शन को लेकर मंथली लेते हैं और वह किसको देते हैं इस पर भी जांच की जाए

No comments :

Leave a Reply