HEADLINES


More

अधिकारियों-कर्मचारियों व आम जनता के लिए लघु सचिवालय में आयोजित किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 24 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 नवंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय में अपना हेल्थ चेकअप करवाया। यह हेल्थ चेकअप कैम्प स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन के काम से समय निकालकर हमें अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अपना नियमित चेकअप अवश्य करवाएं। हेल्थ चेकअप टीम के इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ नरेंद्र कौर थी।

   डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य जांच हर नागरिक के लिए जरूरी है। लघु सचिवालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सन्तुलित आहार लेनियमित शारीरिक व्यायाम करेंस्वच्छता का ध्यान रखेतम्बाकू का न करें और नियमित स्वास्थ्य जांच अवश्य करवानी चाहिए।  सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें वजनहाईटशुगरआंखबीपी दाँत जाचं की गई।

   टीम द्वारा आज 119 अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेल्थ चेकअप किए गए। हेल्थ चैक अप टीम में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र कौरडेंटल सर्जन डॉ सीमाडीएफएलसी कपिल सोनीस्टाफ नर्स प्रियंकाकॉन्सलर कुमारी अनुकौर भट्टीरेखा यादवदिनेश शर्माराहुलअमित व वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

   चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच के दौरान लोगों को उनकी डाइटिंग तथा अन्य स्वास्थ्य वर्धक सुझाव भी साझा किए गए। स्वास्थ्य जांच कैंप के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मानसीटीएम पुलकित मल्होत्राडीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया।


No comments :

Leave a Reply