HEADLINES


More

गुरुग्राम प्रशासन ने 8 जगहों पर नमाज़ अदा करने का आदेश लिया वापस

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

   गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने मंगलवार को निर्धारित 37 में से आठ स्थलों पर नमाज़ अदा करने की अनुमति वापस ले ली है. जिला प्रशासन के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए की आपत्ति के बाद ये अनुमति रद्द की गई है.


जिन आठ स्थलों से नमाज़ अदा करने की इजाजत वापस ली गई है उनमें सेक्टर 49 में बंगाली बस्ती, डीएलएफ फेज-3 के वी ब्लॉक, सूरत नगर फेज-1, खेरकी माजरा गांव के बाहरी इलाके, द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास दौलताबाद गांव के बाहरी इलाके, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के पास, डीएलएफ स्क्वायर टॉवर के पास और रामपुर गांव से नखरोला रोड तक का स्थान शामिल है.

गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सार्वजनिक और खुले जगह पर नमाज़ अदा करने के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है. इसमें आगे कहा गया है कि नमाज़ किसी भी मस्जिद, ईदगाह या किसी निजी या निर्दिष्ट स्थान पर पढ़ी जा सकती है. प्रशासन ने कहा, 'अगर अन्य जगहों पर भी स्थानीय लोगों को आपत्ति है तो वहां भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

No comments :

Leave a Reply