HEADLINES


More

सफाई कर्मचारियों का पिछले 4 महीनों से चल रहा आंदोलन लाया रंग

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 17 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 नवम्बर - नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के बैनर तले 24 गांव के सफाई कर्मचारियों का पिछले 4 महीनों से चल रहा आंदोलन लाया रंग विगत कल 15 नवम्बर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग  ने 57 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और 17 ग्रामीण चौकीदारों को नगर निगम में ज्वाइन करने के लिए दिए आदेश यह जानकारी नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी और चौकीदारों को संबोधित करते हुए श्री शास्त्री ने बताया कि सरकार ने 4 नवंबर 2020 को अधिसूचना जारी करते हुए नहर पार क्षेत्र के 24 गांव नगर निगम में


शामिल किए थे इसके बाद 1 जनवरी 2021 से पंचायतों के अधीन काम कर रहे सफाई कर्मचारियों चौकीदारों टूवेल चालकों व अन्य कर्मचारियों को नगर निगम को सौंप दिया था इन कर्मचारियों को  नगर निगम में ड्यूटी  ज्वाइन कराने के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा था नगर निगम द्वारा भेजे गए पत्र पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक द्वारा कार्रवाई करते हुए विगत कल 15 जून को नगर निगम को 57 ग्रामीण सफाई कर्मचारी एवं 17 चौकीदारों को डीसी रेट पर ड्यूटी ज्वाइन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आदेशों पर स्थापना शाखा द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जा रही है ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने निगम आयुक्त एवं महानिदेशक का भी आभार प्रकट किया।

 कर्मचारियों को अन्य के अलावा सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता राकेश चंडालिया, राजकुमार डब्गोहर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता मनोज कुमार बालगोहेर, राजू ,सुरेश कुमार , अनिल, सुभाष, महेश बडौली, ने भी सम्बोधित किया।

No comments :

Leave a Reply