HEADLINES


More

11 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 24 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:* पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा द्वारा अवैध नशा तस्करी पर लगाम कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना एसजीएम नगर की टीम ने गाड़ी में अवैध शराब ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेश है जो फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गांव का रहने वाला है। कल शाम पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गाड़ी में अवैध शराब भरकर 22 फुट रोड पर आने वाला है। यदि नाका लगाकर चेकिंग की जाए तो उसे मौके पर कब किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग करनी शुरू की। कुछ समय पश्चात एक सेंट्रो गाड़ी वहां आई जो आरोपी ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ कर भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध शराब बरामद की गई। गिनती करने पर पाया गया कि इसमें शराब के टोटल 546 पव्वे शामिल हैं जिसमें 2 पेटी अंग्रेजी शराब ओसी ब्लू तथा बाकी देसी मस्ताना की थी। आरोपी से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके पश्चात आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि वह आरओ वाटर सप्लाई का काम करता है और पैसों के लालच में आकर उसने अवैध शराब बेचने का काम शुरू कर दिया। अवैध शराब सहित गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया तथा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी को अवैध शराब सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में पूछताछ करके उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply