HEADLINES


More

श्रीकृष्ण भक्ति डूबी भारती अरोड़ा ने रिटायरमेंट से 10 साल पहले वीआरएस ली

Posted by : pramod goyal on : Friday, 26 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रोहतक. हरियाणा में अंबाला रेंज की IG और IPS अधिकारी भारती अरोड़ा

(Bharti Arora) के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) से जुड़े आवेदन को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है


. सीएम मनोहर लाल ने उनकी वीआरएस से जुड़ी फाइल पर गुरुवार को साइन कर दिए हैं. भारती अरोड़ा अब एक दिसंबर की दोपहर में रिलीव हो जाएंगी. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में ऐसे डूबी हैं कि रिटायरमेंट से 10 साल पहले वीआरएस ले ली है.

भारती अरोड़ा ने इसी साल जुलाई 2021 में वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) और पुलिस के आला अधिकारियों ने मंजूर नहीं किया था. इसके बाद भारती अरोड़ा ने नवंबर महीने में वीआरएस के लिए दोबारा आवेदन कर दिया. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने उसे मंजूरी देते हुए फाइल सीएम के पास भिजवा दी. गृह मंत्रालय और पुलिस महकमे की मंजूरी के बाद सीएम ने भी मंजूर देते हुए फाइल पर साइन कर दिए. सीएम की मंजूरी मिलने के बाद भारती अरोड़ा ने कहा कि उनकी बाकी जिंदगी कृष्ण भक्ति में गुजरेगी.

No comments :

Leave a Reply