HEADLINES


More

100 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपी, किताब, पेन, पैंसिंल,स्कूल बैग व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 12 नवम्बर। पं. मदन मोहन मालवीय जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा मुजेड़ी रोड़ सैक्टर-70 स्थित प्रधान कार्यालय पर महा मना पं. मदनमोहन मालवीय जी की पुण्य तिथि पर पर्यावरण संरक्षण हेतु हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात उनकी प्रतिमा पर ट्रस्ट के संस्थापक पं. प्रीतम सिंह व अध्यक्ष पं. सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र वत्स, ब्रजमोहन शर्मा एडवोकेट, कमल शास्त्री, लोकेश शर्मा, सुरेन्द्र नागर, चौ. लखन सिंह ने पुष्प एवं माला अर्पित की।


इस मौके पर उपस्थित लोगों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पं. प्रीतम सिंह ने कहा क महामना मदन मोहन मालवीय जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊंचा कर सकें।
इसके बाद ट्रस्ट द्वारा गांव नंगला जोगियान के सरकारी स्कूल के लगभग 100 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री क्रमश: कॉपी, किताब, पेन, पैंसिंल,स्कूल बैग व अन्य जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाया। साथ ही जल्द ही जरूरतमंद अन्य बच्चों को सर्दी की वर्दी भी भेंट की जाएगी। इस मौके पर गांव नंगला जोगियान के सरपंच गुलशन कीना, रोशनलाल, चौ. भरतलाल, डाक्टर राजबीर, भवीचंद, सुखबीर एवं अध्यापकगण कमल शास्त्री, देवेन्द्र गिल, शिव कौशिक, ललित रावत, वेदवती, राजेश शर्मा सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply