HEADLINES


More

फरीदाबाद व बड़खल तहसील क्षेत्र में कलेक्टर रेट 10 से 12 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा कि जिला में सभी तहसीलोंउप तहसीलों के कालोनी क्षेत्र के कलैक्टर रेटों का आंकलन करने व निर्धारित करने के लिए मंगलवार को नोडल अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त कर्यालय में आयोजित की गई मीटिंग में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में कलैक्टर रेट बढ़ाने को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

      इस दौरान बड़खल व फरीदाबाद तहसील क्षेत्र में 10 से 12 प्रतिशत कलैक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य तहसील व सब तहसील क्षेत्र में किसी भी तरह का कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं रखा गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कलैक्टर रेट को लेकर के लिए तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार रात को जिला प्रशासन की वेबसाईट पर डाल दी जाएगी। इस पर अगले 15 दिनों में दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने मीटिंग में सभी तहसीलों व सब तहसीलों में कलैक्टर रेट की तैयार रिपोर्ट पर क्रमशः चर्चा की। मीटिंग में एसडीएम बड़खल पंकज सेतियाएसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंदडीडीपीओ राकेश कुमारडीआरओ सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply