HEADLINES


More

बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा बाल महोत्सव : उपायुक्त जितेंद्र यादव

Posted by : pramod goyal on : Monday 18 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। स्वर्ण जयंती वर्ष-2021 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद के द्वारा बाल महोसव- 2021 के रूप में मनाया जाना बच्चो के सर्वागीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। यह विचार उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने आज एनआईटी स्थित बाल भवन में इस सम्बंध में आयोजित बाल महोसव 2021 के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बच्चोअभिवावकों एवं गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।

   उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैंबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा और इसी कड़ी में स्वर्ण जयंती वर्ष-2021 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद के द्वारा 18 से 22 अक्टूबर 2021 तक बाल महोसव- 2021 के रूप में मनाया जा रहा है।

   उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा जिला स्तर पर बाल भवन के माध्यम से बाल विकास की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं और कार्यक्रमों को और आगे बढ़ाने से हम बच्चों के विकास के लिए और अधिक कार्य कर पाएंगे। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् से जुड़े पदाधिकारियोंस्वयं सेवी संगठनों और समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे बाल विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में हर सम्भव सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने बाल भवन में आयोजित प्रतियोगिताओसंचालित गतिविधियों का अवलोकन किया और बाल भवन प्रांगण प्रांगण में पौधरोपण भी किया। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने जिला में शानदार बाल महोत्सव-2021 मनाए जाने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार अधिकारी व समाज के प्रबुद्ध लोग मिलकर बच्चों के सर्वागीण विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाते रहे।

   जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा की राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा- निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला मे बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया है। कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपरोक्त समारोह के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्गकक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग,कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग।

   उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्यग्रुप नृत्यकार्डमेकिंगबेस्ट ड्रामेबाज़सुलेख प्रतियोगताक्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि। 19 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावटस्केचिंग ऑन दा स्पोटएकल नृत्यग्रुप नृत्यएकल गान व समूह गानपोस्टर मेकिंगकार्ड मेकिंगबेस्ट ड्रामेबाज़सुलेख प्रतियोगताक्विज प्रतियोगताक्ले मोडलिंग आदि। 21 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोटफैंसी ड्रेसभाषण प्रतियोगताफन गेमथाली पूजन / कलश सजावटएकल नृत्य व  ग्रुप नृत्यएकल गान व समूह गानपोस्टर ड्रामेबाज़सुलेख प्रतियोगताक्विज प्रतियोगतारंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 22 अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोटएकल नृत्य व ग्रुप नृत्यएकल गान व समूह गानपोस्टरभाषण प्रतियोगतासुलेख प्रतियोगताथाली पूजन/कलश सजावट रंगोली व  क्विज प्रतियोगता का आयोजन  किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादवकार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्रीशिक्षा विभाग से समारोह के नोडल ऑफिसर सुशील कन्वाआजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवालनिर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्राडॉ बलराम आर्यरमेश रानीसुशील कणवाविमल कुमाररविकांत गुप्तादीपेंद्र सिंहदेवेंद्र कुमारअगम तनेजासरला शर्माहरि सिंह व गायत्री शर्माइस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरलाल खत्री जी के नोडल ऑफिसर शिक्षा विभाग से श्री सुशील कन्वाश्रीपाल करहाना चैयरमैन सीडब्ल्यूसीआजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा ,डॉ बलराम आर्य सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



No comments :

Leave a Reply