HEADLINES


More

लखीमपुर खीरी - उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा, आगजनी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 3 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 लखनऊ: 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी हुई है. प्रदर्शन में कई किसान जख्मी हुए हैं. किसान संगठनों का कहना है कि उनके काफिले में शामिल गाड़ियां किसानों पर चढ़ा दी गई. किसानों का कहना है कि इसमें दो किसानों की मौत हो गई, जबकि आठ जख्मी हो गए.  हालांकि, लखीमपुर खीरी प्रशासन की ओर से किसानों की मौत और जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिलान्यास के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव तिकुनिया थाना क्षेत्र बनवीर पुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. तिकुनिया में सुबह से ही  हजारों की संख्या में किसान काले झंडे लिए कृषि कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे.

No comments :

Leave a Reply