//# Adsense Code Here #//
भारतीय किसान यूनियन ने 26 अक्टूबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के आह्वान पर किसान सभी तहसीलों और जिला सचिवालयों पर धरना देंगे और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम, तहसीलदार और डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा।
चढ़ूनी ने बताया कि लखीमपुर खीरी में सुनियोजित ढंग से 4 किसानों और पत्रकार की हत्या कर दी गई। इसके आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने, 11 महीने से चल रहे संघर्ष के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों की सहायता और एमएसपी बिल को लेकर प्रदर्शन किए जाने हैं। उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन सभी थानों के बाहर और दूसरे राज्यों में तहसील-सब तहसील और जिला हेडक्वार्टर स्तर पर होंगे।
No comments :