HEADLINES


More

दीवाली पर हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण ही खरीदें

Posted by : pramod goyal on : Saturday 30 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व भारत सरकार द्वारा  स्वर्ण आभूषण को अनिवार्य हालमार्किंग करने के लिए गठित सलाहकार समिति सदस्य  

प्रदीप बंसल ने बताया कि भारत

सरकार ने देश के 256  जिलों में स्वर्ण आभूषण को हालमार्किंग कराकर बेचना अनिवार्य किया है, जिसमें फरीदाबाद भी शामिल है। अतः

दीवाली, धनतेरस, शादी-विवाह व अन्य अवसर पर स्वर्ण आभूषण खरीदते समय हालमार्क वाले आभूषण ही खरीदें, जिसकी पहचान करने के लिये छह अंकों की एचयूआईडी अंकित होना जरूरी है। इस एचयूआईडी के होने से किस जोहरी ने इसे हॉलमार्क कराया है तथा किस हॉलमार्क केंद्र ने इसे हॉलमार्क किया है, की जानकारी उपलब्ध होती है और ग्राहक को शुद्धता की गारंटी मिलती है।शुद्धता में कमी की शंका होने पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पंजीकृत हालमार्किंग केंद्र पर जांच करा सकता है।शुद्धता में कमी की  शिकायत करने के लिए  बिल अवश्य लें, जिसकी आनलाइन शिकायत भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाईट www.manakonline.in  पर कर सकते हैं। शुद्धता में कमी पाये जाने पर ग्राहक कीमत का दोगुना  हर्जाना पाने का हकदार  है।हालमार्किंग के चार्जेज 35 रुपये प्रति आभूषण होते हैं, प्रति ग्राम नहीं, जिनका बिल पर लिखा होना जरूरी है।उन्होंने बताया कि नग वाले आभूषण खरीदते समय  बिल पर सोना व नग का वजन अलग-अलग  लिखवाकर  अवश्य लें। हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पंजीकृत जौहरी से ही खरीदें जिसकी सूची भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाईट www.manakonline.in पर देखी जा सकती है। 

No comments :

Leave a Reply