HEADLINES


More

लगाया नाक कान गला व आंख रोग के इलाज का निशुल्क कैंप

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 10 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को  कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 29 में नाक कान गला व आंख रोग के इलाज का निशुल्क  कैंप लगाया।      ईएनटी रोग विशेषज्ञ  डॉ रवि भाटिया व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मधुर भाटिया ने  161 मरीजों के


नाक कान गला और आंख की जांच करके उपचार किया और निशुल्क दवाई भी दी। डॉक्टर ने नाक कान गला और आंख किस प्रकार स्वस्थ रह सकती हैं इसके लिए भी महत्वपूर्ण टिप्स और परामर्श दिया। कैंप के आयोजन में सर्वोदय हेल्थ केयर के सहायक मैनेजर तरुण वशिष्ठ, विपिन सहायक ईएनटी, राजेश भारद्वाज, एस के शर्मा, आरडब्लूए 29 के महासचिव सुबोध नागपाल, कैंप संरक्षक एससी गोयल, स्वास्थ्य सेल के संयोजक प्रदीप टिबडेबाल, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, प्रबंधक पीडी गर्ग, अमर खान, धर्मबीर गुप्ता, एसएस बागला, आईसी गुप्ता,      जेपी सिंघल ने प्रमुख भूमिका निभाई। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, महेश अग्रवाल ने डाक्टरों को सम्मान पट्टिका व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

No comments :

Leave a Reply