HEADLINES


More

“आजादी के अमृत महोत्सव” पर आयोजित किया गया लीगल जागरूकता मेला

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 अक्टूबर। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के निर्देश अनुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन डीएलएसए फरीदाबाद वाई.एस.राठौरसीजेएम एवं सचिव डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे व प्रधानाचार्य राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 श्रीमती मीनू वर्माउनके अधीनस्थ स्टाफ मैम्बर वीके चुटानी प्राध्यापक एवं श्रीमती रीना कपूरवरिष्ठ प्राध्यापक एवं श्रीमती सोनियाश्रीमती सुशील चौधरीश्रीमती छवि डागर के मार्गदर्शनमें राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 फरीदाबाद में महिलाओं के सैक्सअुल हैरासमेंटमहिला कानूनमहिला अधिकार सहित अन्य जानकारी जागरूकता अभियान के तहत दी।


इस अवसर एनजीओ हरसीरत फाउण्डेशन ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित हर प्रकार की भागीदारी निभाने का वायदा किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की तरफ से पैनल अधिवक्ता निबरास अहमदप्रोफेसरअध्यापक गण व छात्राओं को घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम 2005, पोस्को एक्ट,  महिला अधिकारएसिड अटैक विक्टिम कम्पनसेशन के बारे में जानकारी दी।


No comments :

Leave a Reply