HEADLINES


More

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली से कारगिल पहुंचे दिव्यांगजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 23 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद | एसआरएस इंटरनैशनल स्कूल और एनसीआर इंफोटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार नेहा सिंह उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सह सचिव बिजेंद्र सोरोत, लाइफ कोच प्रियंका मदान मौजूद रहीं।


ईगल स्पेशली एबल राइडर्स के 16 दिव्यांगजनों ने वर्ल्ड हाईएस्ट एक्सिसिबल अवेयरनेस राइड दिल्ली इंडिया गेट से लेकर कारगिल वार मेमोरियल तक 2500 किलोमीटर का सफर स्कूटी के जरिए तय किया। इस राइड का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इन सभी 16 पैरा राइडर्स में पांच राइडर्स फरीदाबाद से हैं। आपको बता दें कि पहले ईगल राइडर्स ने मुंबई तक की सफल यात्रा तय की थी। इन दिव्यांग राइडर्स ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जैसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।। 

एसआरएस इंटरनैशनल स्कूल के डायरेक्टर विनय गोयल ने सभी राइडर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह बहुत बड़ी बात है इतने संघर्ष के बाद भी आप सभी ने इतनी बड़ी राइड को सफल किया। उन्होंने कि दिव्यांग एक खास इंसान होता है इसीलिए उन्हें स्पेशली एबल कहा जाता है। अगर मन में हौंसला हो तो कोई भी काम भारी नहीं होता। बस जरूरत होती है एक ईमानदार कोशिश की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फरीदाबाद के विपुल शर्मा जोकि 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं, इनका इन सभी राइडर्स को बहुत सहयोग रहा है। साथ ही जज़्बा फाउंडेशन से हिमांशु भट्ट के वॉल्युएंटियर्स ने अपना अहम योगदान दिया।

सम्मान समारोह में रमेश चंद, आमिर शिद्दकी, गोविंदा, अनु झा, सौम्या, पूजा, मोहिनी, हेमंत कुमार, पवन कुमार, सूरज, गोपी चंद गुप्ता, अनीश अंसारी, अमन धवन, सतेंद्र, रईस, प्रमोद को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

No comments :

Leave a Reply