HEADLINES


More

जल जीवन मिशन - जिलेभर में एक साथ हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 2 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर आज 2 अक्टूबर को गांधी जंयति पर जिला फरीदाबाद के हर ग्राम पंचायत में एक साथ ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनाराण ने


हरा ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में आयोजित ग्राम सभाओं में ग्राम सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों ने ग्राम स्तर पर लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विभाग के कार्यकारी अभिंयता अमित कुमार जी ने उपमंडल अभ्ंिांयता अजय कुमार जिंदल व कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार के साथ गांव खोरी जमालपुर में ग्राम सभा करवाई। वहीं विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने कनिष्ठ अभियंता हरिन्द्र नागर के साथ गांव तिंगाव में ग्राम सभा को संबोधित किया। इस दौरान गांव में गठित ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के अधिकार क्षेत्र एवं उनके कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उपस्थित ग्राम सभा में ग्रामीणों को जीवाणु जांच किट के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।  ग्रामीणों को बताया गया कि ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति में सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है एवं जल जीवन मिशन के तहत गांव में सभी नलों में कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है जो फरीदाबाद जिले में पूरा कर लिया गया है । इस अवसर पर विभाग के उपमंडल अभियंता मोहम्मद असलम ने भी अपने अधीन क्षेत्र में विभाग के जेई गौरव धीमान एवं अमित के साथ अनेक गांवो में कर्मचारियों के साथ ग्राम सभाएं आयोजित कर लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।

No comments :

Leave a Reply