HEADLINES


More

निगमायुक्त यशपाल यादव ने बल्लभगढ़ जोन के कार्यालय का निरीक्षण किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 6 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 6 अक्टूबर। निगमायुक्त यशपाल यादव ने बल्लभगढ़ जोन के कार्यालय का निरीक्षण किया और संयुक्त आयुक्त के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता, संबंधित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ मीटिंग ली। मीटिंग में संबंधित अधिकारियों ने डिवीजन-4 की


समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया और निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उन समस्याओं को तुरन्त निपटाने के लिए निर्देष दिये और कहा कि इन संबंध में जो भी एस्टीमेट बनाने हैं उन्हें तुरन्त उचित माध्यम से अनुमोदन के लिये भेजें ताकि उन पर अविलंब आवष्यक कार्यवाई की जा सके। मीटिंग में उपस्थित सहायक एवं कनिष्ट अभियन्ताओं ने कुछ मषीनरी आदि के बारे अनुरोध किया जिसके लिये आयुक्त ने उनको अपनी आवष्यकतानुसार विवरण भेजने के लिये कहा। आयुक्त ने उनको आष्वासन दिया कि 20 अक्टूबर तक इन मषीनों को उपलब्ध करवाने की कोषिष की जायेगी। आयुक्त ने दौरे के दौरान बल्लभगढ़ जोन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरिक्षण भी किया और पाई गई अननियमितताओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवष्क आदेष दिये।

No comments :

Leave a Reply