HEADLINES


More

उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए उपायुक्त जितेंद्र यादव ने रवाना किए राहत सामग्री से भरे पांच ट्रक

Posted by : pramod goyal on : Sunday 24 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ से ग्रस्त लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनहोर लाल के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त जितेंद्र यादव ने रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से राशन के 4108 पैकेट से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के लिये रवाना किया। जिसमें लगभग किलो चीनी, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनीआधा किलो मसाले के पैकेट इत्यादि शामिल थे।

   उपायुक्त जितेंद्र यादव के आव्हान पर जिला फरीदाबाद के सभी औद्योगिक संगठनों एवं विभागों द्वारा यह सामग्री रेड क्रॉस के माध्यम से एकत्रित की गई। उपायुक्त द्वारा भेजे गए सभी ट्रकों के साथ जिले के पटवारी एवं पांच पुलिसकर्मी भी साथ भेजे गए हैं। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमारतहसीलदार जसवंत सिंहगुरचरण सिंह सह सचिवविजेंद्र सरोतसहायक पुरुषोत्तम सैनीजितिन शर्मा एवं एक्साइज इंस्पेक्टर रमेश यादव उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply