HEADLINES


More

अटाली में जितेन्द्र मैमोरियल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Friday 15 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : 15  अक्तूबर।  गांव अटाली स्थित शहीद संदीप सिहं खेल परिसर में चार दिवसीय जितेंद्र मैमोरियल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी कपिल पाराशर ने किया। कपिल पाराशर ने शहीद संदीप सिहं की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। इसके उपरांत मंच प


र फुटबॉल खिलाडी स्वर्गीय जितेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। ग्रामीणों द्वारा मुख्यतिथि का फूलमालाऐं डालकर व पग्डी बांधकर स्वागत किया गया।  इस अवसर पर प्रवीन शर्मा , मॉस्टर मुकेश चौधरी, राधाचरण शर्मा, जोगन्द्र कुमार, योगेंद्र सिहं, दामोदर शर्मा, सोमदत्त शर्मा, मॉस्टर राजू ,ललित चौधरी, रामसिहं, दीपक,छुट्टïन,सुरजीत चैम्पियन,कर्मबीर चौधरी,इंद्रजीत सिहं,सतबीर ऊर्प सत्तन, सतबीर प्रजापत,राधाचरण,गयाशी सैनी,लहरी सैनी,पंडित शिशपाल,विशेष रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट का पहला मैच भिवाड़ी बनाम नरवाना की टीम का रोमांचकारी मैच हुआ। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों ने बहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में भिवाड़ी की टीम ने नरवाना की टीम को 1:0 से हरा दिया। दूसरा मैच चंदीला बडौला बनाम अटाली की टीम के बीच में खेला गया। चंदीला बडौली के खिलाडियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अटाली की टीम को 2-1 से हरा दिया। तीसरा मैच आजाद फुटबॉल क्लब बनाम चरखी दादरी के बीच खेला गया। जिसमें आजाद फुटबॉल क्लब की टीम ने चरखी दादरी की टीम को 1-0 से हरा दिया। चौथा मैच गढ़ी हरसरू और अतुल दिल्ली के बीच खेला गया। गढ़ी हरसरू  की टीम ने अतुल दिल्ली की टीम को 3-0 से हराया। पांचवें मैच में पंजाब की टीम ने गंगानगर की टीम को हराकर अगले मैच में जगह बनाई। शिव फुटबॉल कल्ब अटाली के सदस्य प्रवीण शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम अटाली व शिव फुटबॉल क्लब के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जितेन्द्र मैमोरियल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रथम ,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply