HEADLINES


More

निगम ने पानी और सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को काटने की मुहिम शुरू की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 13 October 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। नगर निगम ने पानी और सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को काटने की मुहिम शुरू की। निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश अनुसार आज डिवीजन-2 स्थित एसजीएम नगर में पानी के 45 अवैध कनैक्शनों को काटा गया।


नगर निगम आयुक्त के ध्यान में लाया गया था कि नगर निगम क्षेत्र में बहुत संख्या में अवैध कनैक्शन है जो कि नगर निगम की बिना मंजूरी के निगम की पानी/सीवर लाईन से जोड़े गए है। इस पर निगमायुक्त ने सख्ती से संज्ञान लेते हुए आदेश दिए कि ऐसे सभी गैर कानूनी कनैक्शनों को काटा जाए। इस संबंध में आज नगर निगम डिवीजन-2 स्थित एसजीएम नगर में पानी के 45 अवैध कनैक्शनों को काटा गया।  निगमायुक्त ने कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति ऐसे अवैध कनैक्शनों को नियमानुसार नियमित कराने के लिए समयानुसार आवेदन नहीं करते तो उनके विरूद्ध पानी की चोरी और निगम की मेंन लाईन से छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दायर किया जायेगा। निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि जिन-जिन लोगों के पानी और सीवरेज के अवैध कनैक्शन लिये हुये है वह जल्द से जल्द अपने अवैध कनैक्शन को वैध कराएं। इसके साथ-साथ आर0ओ0 माफिया के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी क्योकि इन माफिया ने नगर निगम की पाइपलाइन से सीधा कनेक्शन किया हुआ है, जिससे आम लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

No comments :

Leave a Reply