HEADLINES


More

मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 61 बन्दियों की आंखें चैक की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 27 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 अक्टूबर। जिला जेल फरीदाबाद मे आज एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद व जेल प्रशासन फरीदाबाद के सौजन्य से मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक जयकृष्ण छिल्लर के द्वारा एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद के चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। इस कैम्प में एक्सरे व आखों के चैकअप के लिये मोबाईल वैन व विषेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। जरूरत मंद बन्दियों का एक्सरे व आंखों के चैकअप करने के साथ ही अन्य सामान्य बिमारियों का भी ईलाज किया गया। एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा महिला बन्दियों के ईलाज हेतु महिला गायकोनोलोजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। ये इस मेडिकल कैम्प में बन्दियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 61 बन्दियों की आंखें चैक की गई तथा जरूरतमंद बन्दियों को चष्मा भी दिया गया। मेडिकल कैम्प में 33 बन्दियों के मुफ्त एक्स-रे किया गया तथा 249 ओपीडी की गई व इन बन्दियों को उनकी बिमारी से सम्बन्धित ही दवाईया मौके पर दी गई तथा इस कैम्प का आयोजन करने पर एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद का आभार जताया व पुनः कैम्प आयोजन करने का भी आग्रह किया गया। जय कृष्ण छिल्लर अधीक्षक जेल ने बताया कि एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा यह कैम्प इसलिये आयोजित करवाया गया है ताकि बीमार  बंदीयों को जेल से बाहर न भेजकर जेल में ही बढ़िया ईलाज हो सके। इस अवसर पर शजयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेलजिला जेल फरीदाबादरामचन्द्र उप-अधीक्षकअनिल कुमार उप-अधीक्षकडा वरूण शर्माडा मंयक पाराशरतथा सुभाष वैद्य फार्मासिस्ट व अन्य मेडिकल स्टाफ/जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा।


No comments :

Leave a Reply