//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली:
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को उनका दीवाली का गिफ्ट मिल गया है. कई दिनों की अटकलों के बाद आखिरकार ये साफ हो गया है कि उनके महंगाई भत्ते में (Dearness Allowance Hike) सरकार और बढ़ोतरी करेगी. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी के बढ़ोतरी को मंजूरी (DA-DR Hiked) दे दी है. यह बढ़ोतरी इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि अभी इसी जुलाई में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए की दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई थी. ऐसे में आज की बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों के हाथ में पहले से ज्यादा मोटा पैसा आएगा.
No comments :