HEADLINES


More

परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम होने पर मिलेगी छात्रों को निशुल्क शिक्षा - CM खट्टर

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 23 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने ऐसे छात्रों को निशुल्क शिक्षा (Free Education in Haryana) देने की घोषणा की, जिनके परिवार की सत्यापित सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है. उन्‍होंने शुक्रवार को कहा,’ राज्‍य सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीब परिवार का कोई भी प्रतिभाशाली छात्र अपने सपनों को पूरा करने से नहीं चूक जाए. सीएम के इस ऐलान से हरियाणा में स्‍कूल शिक्षा में बड़ा बदलाव आने की उम्‍मीद है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम के दौरान की है.


सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत उन छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है. जबकि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के ‘सुपर 100 कार्यक्रम’ के तहत सिविल सेवा परीक्षा-2020 और जेईई एडवांस परीक्षा-2021 में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कही है.


No comments :

Leave a Reply