HEADLINES


More

100 करोड़ पार टीकाकरण देश के लिए गौरवशाली उपलब्धि

Posted by : pramod goyal on : Thursday 21 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 21 सितम्बर । भारतीय  जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा  ने  ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता और युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला के साथ भारत में टीकाकरण 100 करोड़ पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर फ़रीदाबाद के सेक्टर 29 में टीकाकरण सेंटर पर जा कर वहां सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया और लड्डू खिलाकर इस ऐतिहासिक दिवस को मनाते हुए कहा कि यह सिर्फ 100 करोड़ के टीकाकरण का जश्न ही नहीं हैयह जश्न है आत्मनिर्भर होते भारत का । यह जश्न है देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों की सफलता कास्वास्थ्य कर्मियों के अभूतपूर्व समर्पण भाव के  सम्मान का । यह जश्न है भारत के उस प्रयास का जिसने कोरोना महामारी से लड़ने में पूरे विश्व को राह दिखाई


| यह जश्न है भारत के कुशल नेतृत्व का जिसने पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है और भारत का भविष्य कुशल और सशक्त नेतृत्व के हाथों में हैं | देश के सभी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अभूतपूर्व प्रयासों से संभव  हुए 100 करोड़ टीकाकरण की ख़ुशी में उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार हुआ है और उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के कुशल नेतृत्ववैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं  । प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश को कोरोनारूपी भयंकर महामारी में देश के लोगों की जान बचाने  के लिए 9 महीने के बहुत कम समय में देश के लोगों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना रोधी टीके को इजाद किया और स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण से अगले 9 महीने में देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने का कीर्तिमान स्थापित किया । यह सभी देशवासियों  और राष्ट्र के लिए गौरवशाली उपलब्धि  है । उन्होंने कहा कि कोरोना टीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो हमें महामारी के कुछ ही महीनों में कोरोना रोधी टीका के रूप में मिल गया वरना किसी भी बीमारी का टीका मिलने में देशवासियों को 10-20 साल लग जाते थे कोरोना  के खिलाफ लड़ाई में देश तेज़ी से आगे बढ़ा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू से ही एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी और कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों को बचाने का दृढ संकल्प लिया गोपाल  शर्मा ने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओंसामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों और देशवासियों  का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने टीकाकरण अभियान में पूरी निष्ठा और सेवा भाव से अपना  सहयोग किया और 100 करोड़ का लक्ष्य हांसिल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया । इस अवसर पर डॉक्टर एकता चौधरीआशा वर्कर मौसमी शर्मा भाजपा सोशल मीडिया सह संयोजक प्रिया सहगलकरण गोयलअरविंद चंदिलावरुण यादवगौतम खन्ना आरडबल्यूए पदाधिकारी सुबोध नागपालसत्यवीर दहियाराजीव गोयल बेनिरामबी बी गुप्ता उपस्थित रहे I

No comments :

Leave a Reply