HEADLINES


More

तीन आरोपियों से नकदी, 1लैपटॉप, 1आटो सीएनजी, 1मोटर बिजली, 2 बंडल केबल और 25 रिम एल्यूमीनियम बरामद कर,भेजा जेल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 27 October 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने चोरी के 5 मुकदमों में तीन आरोपियों से नकदी, 1लैपटॉप, 1आटो सीएनजी, 1मोटर बिजली, 2 बंडल केबल और 25 रिम एल्यूमीनियम बरामद कर,भेजा जेल।



1. गणेश उर्फ गांजा पुत्र श्री रासबिहारी निवासी गांव संसास टोला पोस्ट जयप्रकाश नगर जिला बलिया उत्तर प्रदेश।

2. अनिल उर्फ गिलो पुत्र पुणेदीना महतो निवासी गांव हाजीपुर थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार हाल किराएदार धीरज नगर पल्ला फरीदाबाद।

3. विनोद उर्फ विक्की पुत्र श्री रूप सिंह निवासी गली नंबर 3 बीबीएल स्कूल के पास अजय नगर पार्ट 2 एतमादपुर फरीदाबाद
   
 तीनों आरोपियों को 5 मुकदमों में गिरफ्तार किए गए हैं

 1. मुकदमा न. 371 दिनाँक 23.10.2021 धारा 457,380,34 भा.द.स. थाना सेक्टर 31।

 रिकवरी – 1 एक मोटर बिजली
2. दो बंडल केबल बिजली
3. 25 रिम एलुमिनियम

2. मुकदमा नंबर 313 दिनांक 15.0 9 .2021 धारा 379 भा. द. सं. थाना सेक्टर 31

रिकवरी- ₹3000 नकद

3. मुकदमा नंबर 369 दिनांक 23.10. 2021 धारा 379 भा. द. स. थाना सेक्टर 31
रिकवरी- एक ऑटो सीएनजी

4. मुकदमा नंबर 358 दिनांक 18.10. 2021 धारा 457,380 34 भा.द.स. थाना सेक्टर 31 
रिकवरी- एक लैपटॉप

 5. मुकदमा नंबर 234 दिनांक 22.08 .2021 धारा 457, 380, 34 भा.द.स. थाना खेड़ी पुल।

रिकवरी 1500 रुपए 

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे उपरोक्त पते के रहने वाले हैं जो नशे के आदी हैं। आरोपी अपने नशा पूर्ति के लिए चोरियां करते हैं आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं जो उपरोक्त आरोपीयो को सुत्रो  की सूचना पर अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम द्घारा गिरफ्तार किया गया। रिकवरी करने के बाद आरोपियों को आज अदालत मे पेश कर जेल भेजा।

No comments :

Leave a Reply