फरीदाबाद, 13 सितंबर। एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा कि आपदा का कोई समय नहीं होता इसलिए हमें हर वक्त आपदा से निपटने को तैयार रहना होगा। वह सोमवार को एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित पूर्वाभ्यास में दिशा निर्देश दे रहे थे। चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस आपदा प्रबंधन पर पूर्व अभ्यास में आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें सीटीआई ईश्वर सिंह ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक सहायता तथा आगजनी घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्टोर सुप्रिडेंट अनिल कुमार ने स्ट्रेचर ड्रिल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सदमा से बाहर निकालने के तरीके बताएं। डॉ एमपी सिंह ने आपदा प्रबंधन तथा बाढ़ आपदा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर एमपी सिंह अपील की के अधिक से अधिक स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा से जुड़कर आपदा प्रबंधन प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण लेकर समाज सेवा कर सकते हैं। आपातकालीन स्थिति में प्रशासन का साथ देने में सक्षम हो सकते है। इस अवसर पर होतीराम क्लर्क तथा राजेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस पूर्व अभ्यास में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आपदा का कोई समय नहीं होता, हमेशा निपटने को रहें तैयार : एसडीएम परमजीत चहल
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 13 September 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :