HEADLINES


More

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल व सिंहराज अधाना के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 4 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 04 सितंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिला प्रशासन की तरफ से टोक्यो पैरालंपिक की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल  स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी मनीष नरवाल के गांव शाहुपूरा में घर जाकर उनके माता-पिता को  बधाई दी। डीसी जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल के साथ-साथ सिल्वर मेडल जीतने वाले सिंहराज अधाना के घर उच्चा गांव पहुंच कर भी उनके माता पिता और अन्य परिजनों तथा रिश्तेदारों को बधाई दी ।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि यह फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि विश्व में पूरे देश बड़े गर्व की बात हैकि एक ही स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ी फरीदाबाद के हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर खेल नीति की बदौलत से ही दोनों खिलाड़ियों के मेडल जीते है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार की तरफ से मनीष नरवाल को 6 करोड़ व सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ-साथ एक एक पांच सौ वर्गगज का प्लाट और सरकारी नौकरी भी दी जाएगी है।    उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। खिलाड़ी मेडल पर मेडल जीत रहे हैं। मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना की जीत पर फरीदाबाद जिला के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि सिंघराज अधाना ने टोक्यो पैरालिंपिक में अभी तक दो मेडल अपने नाम किए हैं। आज जीते सिल्वर मेडल के साथ-साथ वे 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। जिसके लिए सरकार ने पहले ही ढाई करोड़ की घोषणा कर चुकी है।

 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को निरंतर कैश प्राइजअच्छे ग्राउंडइंटरनेशनल लेवल के कोच व खेल से जुड़ी बेहतरीन सुविधाएं दे रही है तभी हमारे खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। 

 इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्माएथलेटिक्स कोच धर्मेंद्र सिंहकोच प्रमोद कुमारकोच कुलदीप कुमार व मनीष के कोच राकेश कुमार सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply