HEADLINES


More

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर की गणपति मूर्ति स्थापना

Posted by : pramod goyal on : Friday, 10 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 गणेश चतुर्थी को पूरे देश मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । देश के कोने कोने मे बप्पा के भक्त धूम धाम से बैंड बाजो से गणपति भगवान की मूर्ति को विधि विधान ओर मंत्रोच्चारण के साथ घर मे स्थापित करते हैं।

आज इसी कड़ी मे हर वर्ष की तरह इस बार भी गणपति बप्पा को पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी धूम-धाम के साथ बैंड बाजे से सेक्टर 17 मार्केट के सामने स्थित मंदिर से लाया गया ओर अपने निज निवास स्थान पर हर्षोउल्लास के साथ स्थापित किया गया।  



आपको बता दें की पूर्व मंत्री के घर पिछले काफी वर्षो से गणपति पूजा का आयोजन बहुत बड़े स्तर् पर किया जाता रहा है। जिसमे देश विदेश के बहुत बड़े-बड़े कलाकार माथा टेकने आते है ओर बॉलीवुड से फिल्म जगत की हस्तिया भी कार्यक्रम मे शिरकत करने आती है लेकिन पिछले वर्ष से कोरोना काल के कारण बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित न करके पूजा को छोटा रखा गया है। इस पर गोयल ने कहा की कोरोना महामारी से देश अभी पूर्ण रूप से उभरा नही है, दूसरी लहर् ने बहुत नुकसान् किया है ओर हमारे बहुत से अपनों को छीन लिया। वह बप्पा के चरणों मे प्रार्थना करते है जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति मिले ओर वो फिर से वैसे ही बड़े स्तर का कार्यक्रम करके पूरे फरीदाबाद के लोगो के साथ दोबारा गणपति बप्पा की पूजा करने मे सफल हो ओर उन्हे विश्वास है बप्पा जल्द ये कामना पूर्ण करेंगे।

No comments :

Leave a Reply