HEADLINES


More

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के द्वारा माकपा और वाम मोर्चे के खिलाफ की जा रही बर्बर हिंसा को रोकने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 15 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  15 सितंबर, 2021 सीपीआईएम और सीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के द्वारा माकपा और वाम मोर्चे के खिलाफ की जा रही बर्बर हिंसा को रोकने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक कुंदन लाल को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीपीएम के जिला सचिव शिवप्रसाद और सीपीआई के जिला सचिव बेचू गिरी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्रवाई का संचालन सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य लाल बाबू शर्मा कर रहे थे। यह जानकारी सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने यहां से जारी एक संयुक्त बयान में दी। उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बड़े सवेरे राजस्थान भवन के सामने हाथों पर झंडे और बैनर लेकर के खड़े होने शुरू हो गए थे। यहां पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया जिसको सीपीएम के जिला सचिव शिव प्रसाद ने संबोधित  करते हुए कहा कि 

सुनियोजित तरीके से त्रिपुरा में राज्य मुख्यालय सहित माकपा के कार्यालयों के साथ साथ वामपंथी पार्टी के कार्यालयों पर गत दिनों भाजपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने हमला कर दिया ।यह हमले अगरतला स्थित उदयपुर उपमंडल कार्यालय, के अलावा गोमती जिला समिति कार्यालय, सिपाहीजाला जिला समिति कार्यालय, विशालगढ़ उपमंडल समिति कार्यालय, पश्चिम त्रिपुरा जिला समिति कार्यालय और सदर उपमंडल समिति कार्यालय में भी किया गया।यहां के दफ्तरों को जला दिया गया है।इन कार्यालय को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर किया गया। इसके अलावा सबसे बड़ा हमला  अगरतला में राज्य समिति कार्यालय पर हुआ। कार्यालय के भूतल और पहली मंजिल में तोड़फोड़ कर दी गई इतना ही नहीं इस कार्यालय में खड़ी कारों को भीड़ ने आग के हवाले कर के जला दिया। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने  त्रिपुरा के महान सम्मानित जननेता स्वर्गीय श्री दशरथ देब की प्रतिमा को भी तोड़  दिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बेचू गिरी ने बताया कि उ

पद्रवी तत्वों ने मीडिया को भी नहीं बख्शा। एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल 'पीएन-24 न्यूज' और एक अखबार 'प्रतिभा कलम' के कार्यालयों पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार दोनों तरफ से हमले कर रही है।  भाजपा की सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम लोगों के जीवन में भारी संकट पैदा कर रही हैं। गरीबों को सस्ती दरों पर मिलने वाला राशन बंद हो गया है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस और सरसों के तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इस सरकार के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाओं नहीं मिल रही है। फरीदाबाद में सड़कें टूटी पड़ी हैं। पीने का पानी नहीं मिल रहा है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाय केवल बैठकों में ही अपना समय पास कर रहे हैं। उपायुक्त कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि भाजपा अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाना चाहती है इसलिए त्रिपुरा में   सीपीआई (एम) द्वारा समर्थित समाचार पत्र 'डेली देशारकथा' का कार्यालय भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को पुलिस चुप बैठ कर देखती रही। राज्य समिति कार्यालय के मामले में कुछ सीआरपीएफ जवान कार्यालय के सामने मौजूद थे। लेकिन हमला शुरू होने से एक घंटे पहले उन्हें वापस बुला लिया गया।भाजपा के गैंग जिस निडरता से  काम कर रहे थे।, वह राज्य सरकार की मिलीभगत को दर्शाता है। ये हमले इसलिए हुए क्योंकि सत्ताधारी दल ने राज्य में प्रमुख विपक्षी दल की गतिविधियों को दबाने की कोशिश कर रही है जिसमें  वह नाकाम हो रही है सीपीआई के नेता आर एन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा के द्वारा विपक्षी दलों पर इस तरह से अपमानजनक हमले की सभी लोकतांत्रिक विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को निंदा करनी चाहीए। केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्रालय को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि त्रिपुरा में कानून का शासन कायम है। और नागरिकों के अधिकार सुरक्षित हैं। दोनों पार्टियों ने अपनी राज्य कमेटियों के आह्वान पर आज अपनी सभी इकाइयों को साथ में लेकर  राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भी कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है अपराध लगातार बढ़ रहे हैं पुलिस प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आज की इस विरोध कार्रवाई को सीपीआई के नेता कामरेड बैजू सिंह, सीपीएम नेता निरंतर पाराशर, विजय झा, कामेश्वर ठाकुर, नवल सिंह, सीपीआई के नेता पीएन चौधरी, संजीव मिश्रा, शुभ नारायण प्रसाद, मिथिलेश, अमीचंद, जनार्दन मंडल, दलीप, रामकुमार, जय किशोर के साथ साथ देवी राम,महेंद्र सिंह, दिनेश, कॉमरेड मंजू, आदि ने भी संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply