HEADLINES


More

कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन करवाए प्रत्येक नागरिक : कृष्ण पाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Saturday 25 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 25 सितंबर। प्रगतिशील केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्रों मे कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान देश -भर में चलाया जा रहा है। जिस व्यक्ति ने अभी तक अपना कोरोना वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। वह अपने आस-पास क्षेत्रों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प मे जाकर वैक्सिनेशन करवाएं। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज नहर पार भारत कालोनी ने दो जगह पर आयोजित कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते हैंकोविड वैक्सीनेशन के बनाए जाने पर इसके समय रहते उपयोग से कोरोना महामारी की किसी भी प्रकार की लहर का सामना कोई भी व्यक्ति करने में पहले से ज्यादा सक्षम हो सकता है। इसके चलते प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में कोरोना वैक्सीनेशन की डोज विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही है और हर व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्र में लग रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में जाकर वैक्सिनेश कैम्प का लाभ लेना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक कोरोना से उत्पन्न बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ताडॉ मान सिंह ने कहा कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप तेज गति से लगाए जा रहे हैं ताकि संबंधित क्षेत्रों के लोग कोरोना वैक्सिनेश कैम्प का भरपूर लाभ ले सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना कोरोना वैसिनेशन नही करवाया है वे अपना कोरोना वैक्सीनेशन जरूर करवा ले।


No comments :

Leave a Reply