HEADLINES


More

अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर फरीदाबाद का विकास करना करें सुनिश्चित : कृष्ण पाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Monday 6 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 6 सितंबर। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा  राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला के प्रशासनिक अधिकारीएमसीएफ के अधिकारी और एफएमडीए के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर फरीदाबाद के चहुमुखी विकास को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आता है  कि एक विभाग दूसरे विभाग पर आरोप और प्रत्यारोप लगाकर विकास कार्यों में स्वयं ही बाधा बन जाते हैं।  अधिकारी ऐसा न करें बल्कि  विकास कार्य का सही क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कैसे सुनिश्चित हो उस उद्देस्य से आपस में मिल बैठ कर उसका निवारण करके विकास कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करें।

   केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह बात आज सोमवार को यहां सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला प्रशासनएमसीएफ और एफएमडीए के अधिकारियों की  जिला विकास समन्वय एवं समीक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं । बैठक में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखातिगांव के विधायक राजेश नागर,  फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्तापृथला के विधायक एवं हरियाणा सरकार में हैफेड के चेयरमैन नयनपाल रावतउपायुक्त जितेंद्र यादवएफएमडीए की सीईओ डॉ गरिमा मित्तलएडीसी सतबीर मानएसडीएम परमजीत व नगराधीश पुलकित मल्होत्रा सहित जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीएमसीएफ के प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी और एफएमडीए के भी प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।

  श्री  कृष्णपाल गुर्जर ने सरकार की अमृत योजनासॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंटपब्लिक प्राइवेट टॉयलेटगार्बेज प्लांटपेयजल सप्लाईसीवरेज व्यवस्थाबरसाती पानी की ड्रेनेजप्रधानमंत्री आवास योजनाशहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र नेशनल हेल्थ मिशनएचएस आरएलएम सहायता समूहदीनदयाल उपाध्यायआयुष्मान भारतस्वच्छ भारत मिशनश्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशनपार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीमस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्रमहात्मा गांधी राष्ट्रीय एंप्लॉयमेंट गारंटी स्कीम/ मनरेगाप्रधानमंत्री आवास योजनाराष्ट्रीय सामाजिक विकास प्रोग्रामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाराष्ट्रीय किसान विकास योजना,  किसान सोयल हेल्थ कार्डराष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल सप्लाई प्रोग्रामप्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजनासुगम्य भारत अभियानआपकी बेटी-हमारी बेटीबेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओप्रधानमंत्री मातृत्व योजना,  पोषक अभियानसर्व शिक्षा अभियानमिड डे मील स्कीमप्रधानमंत्री उजाला योजनाडिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्डिंगडिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरेस्ट एसएस प्रोवाइड इन कॉमन सर्विस सेंटरप्रधानमंत्री आवास योजना,  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजनाबिजली विकास योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं पर एक-एक करके संबंधित अधिकारियों से हर विकास कार्य के हर पहलू पर बारीकी से जानकारी लेकर बेहतर क्रियान्वयन बारे जवाबदेही तय की।

 केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस किसी  भी अधिकारी को जो दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए हैं वह निर्धारित समय पर पूरा करके उपायुक्त को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी प्राइवेट एजेंसी विकास कार्य में बाधा बन रही है उन्हें ब्लैक लिस्ट करके टर्मिनेट करें और किसी अन्य योग्य एवं उपयुक्त विकास  एजेंसी को कार्य सौंप दे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जारी  हिदायतों के अनुसार विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा में किए गए विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करना संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 बैठक में विधायक सीमा त्रिखाविधायक नरेंद्र गुप्ताविधायक नयनपाल रावतविधायक राजेश नागर ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की चर्चा करके उन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

 उपायुक्त जितेंद्र यादव ने  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी विधायकों का बैठक में पहुंचने पर  स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित अन्य उपस्थित सभी विधायकों ने जो भी  दिशा-निर्देश अथवा सुझाव दिये हैं उन्हे आगामी बैठक से पहले ही  बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में सीटीएम पुलकित मल्होत्रा ने एक-एक करके विभिन्न एजेंडो बारे जानकारी प्रस्तुत की और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विकास कार्यों से संबंधित तकनीकी अड़चनों बारे बारीकी से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर को अवगत करवाया।

फोटो कैप्शन-

- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिला विकास समन्वय एवं समीक्षा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए।

बैठक में उपस्थित विधायक सीमा त्रिखाविधायक नरेंद्र गुप्ताविधायक नयनपाल रावतविधायक राजेश नागर व उपायुक्त जितेंद्र यादव तथा अन्य अधिकारी गण।


No comments :

Leave a Reply